Friday, November 22, 2013

वोट के बदले नोट: अमर सिंह सहित 4 सांसद बरी


नई दिल्ली (आधुनिक इंडिया ब्यूरो) दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को राज्यसभा सांसद और समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व सदस्य अमर सिंह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन सांसदों को 2008 के वोट के बदले नोट मामले में बरी कर दिया। विशेष न्यायाधीश नरोत्तम कौशल ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के करीबी सहयोगी सुधींद्र कुलकर्णी और भाजपा कार्यकर्ता सोहैल हिंदुस्तानी को भी इस मामले में बरी कर दिया। बहरहाल, अदालत ने अमर सिंह के पूर्व सहयोगी संजीव सक्सेना के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला तय किया है।

उल्लेखनीय है कि 22 जुलाई, 2008 को भाजपा सांसदों -फग्गन सिंह कुलस्ते, महावीर भगोरा और अशोक अग्रवाल- ने विश्वास मत के ठीक पहले संसद में नोटों की गड्डियां लहराकर दावा किया था कि मनमोहन सरकार के पक्ष में वोट देने के लिए उनको पैसे दिए गए थे। अमर सिंह के संबंध में अदालत ने कहा कि उनके खिलाफ परिस्थितिजन्य साक्ष्य संदेह से आगे नहीं जाते हैं।

कुलकर्णी की भूमिका के बारे में अदालत ने कहा कि उनकी भूमिका केवल अर्गल, कुलस्ते और भगोड़ा को टीवी चैनलों के सामने लाने की थी ताकि दलबदल से जुड़े साक्ष्य की रिकार्डिंग की जा सके। अदालत ने यह भी कहा कि आगे के घटनाक्रम में कुलकर्णी की कोई भूमिका नहीं थी और गलत रास्तों से अवैध कार्य करने के विचार से कोई बैठक नहीं की गई और इस संबंध में कोई प्रत्यक्ष साक्ष्य नहीं हैं। अदालत ने यह भी कहा टीवी चैनल के दल से मुलाकात करने का मकसद केवल संसद में दलबदल का खुलासा करना था।

भाजपा नेता अर्गल, कुलस्ते और भगोड़ा के बारे में अदालत ने कहा कि टीवी चैनल को आमंत्रित करने और कैमरा के समक्ष उपस्थित होने को यह नहीं कहा जा सकता कि वे अवैध गतिविधियों में शामिल थे। अदालत ने अभियोजन पक्ष की उन दलीलों को भी खारिज कर दिया कि संसद में दलबदल का पर्दाफाश करने का कार्य केवल ड्रामा था। न्यायाधीश ने कहा कि सुहेल हिन्दुस्तानी की ओर से किसी तरह के अवैध कार्यो के किये जाने को प्रदर्शित करने के लिए साक्ष्य नहीं है।

Thursday, November 21, 2013

कैडिला ने लंच किया लंग कैंसर की सस्ती दवा

नई दिल्ली (डी.के. चौहान ) घरेलु फार्मा कंपनी कैडिला फार्मास्युटिकल्स ने गुरुवार को फेफड़े के कैंसर के लिए उपयोगी नई दवा माइसिडैक-सी  लंच कि है। इस दवा के 10 इंजेक्शन की कीमत महज 40,000 रुपये है।
कंपनी के मुताबिक उसे नॉन-स्मॉल-सेल लंग कार्सिनोमा (एनएससीएलसी) के इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली इस दवा के विकास में 15 वर्ष लगे हैं। कंपनी इस दवा को भारत के अलावा अफ्रीका तथा दक्षिण पूर्व एशिया समेत कुल 50 देशों में बेचना चाहती है। भारत में कंपनी इस दवा को अगले महीने दिसंबर ही लांच कर देगी।

इस बारे में कैडिला फार्मास्युटिकल्स के चेयरमैन व एमडी राजीव आई. मोदी ने पत्रकारों को बताया कि यह दवा किफायती है।
उन्होंने कहा कि हमारे स्पर्धियों द्वारा बेचे जा रहे दाम के मुकाबले यह दवा कई गुना सस्ती है। हमने इसे विकसित करने में हजारों घंटे लगाए हैं और बड़ी रकम का निवेश किया है। लाखों प्रयोग के बाद यह दवा सामने आ सकी है। उन्होंने कहा कि इस दवा को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) का अनुमोदन हासिल है।
भारत में यह दवा दिसंबर के पहले सप्ताह में लांच कर दी जाएगी। स्पर्धियों से दाम के मोर्चे पर तुलना करते हुए मोदी ने कहा कि रोशे के एवास्टिन का उपयोग भी इसी बीमारी के इलाज के लिए किया जाता है। एवास्टिन के एक वाइल की कीमत 37,000 रुपये है, जबकि माइसिडैक-सी का पूरा 10 इंजेक्शन 40,000 रुपये में आ जाता है। कीमोथेरेपी प्रक्रिया के दौरान इतने ही इंजेक्शन की जरूरत होती है।

Tuesday, November 19, 2013

मारवाड़ी समुदाय जनता का सच्चा हितैषी : रानी नरह



धेमाजी (आधुनिक इंडिया ब्यूरो) मारवाड़ी समुदाय निः स्वार्थ भाव से जनता का सेवा करता है। दिलोजान से समाज और संस्कृति के विकास में योगदान देता है। केंद्रीय जनजातीय राज्यमंत्री श्रीमती रानी नरह ने मारवाड़ी युवा मंच के साथ अपने अनुभव की  जानकारी देते हुए कहा की युवा मंच की गतिविधियों ने मुझे प्रभावित किया है।  वे मारवाड़ी युवा मंच, धेमाजी द्वारा निर्मित रूपकुंवर ज्योति प्रसाद अगरवाला स्मृति भवन के दूसरे तल्ले का शिलान्यास समारोह को सम्बोधित कर रही थी।  उन्होंने धेमाजी शाखा को अतिशीघ्र  ही एक एम्बुलेंस देने की घोषणा कि।

ज्ञातव्य है कि  संसदीय क्षेत्र विकास पूंजी से भवन को चार लाख अनुदान के तहत गत शुक्रवार को तीन लाख का चेक प्रदान किया।  इसके पूर्व भवन व्यवस्थापना समिति के अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा कि अध्यक्षता में अनुष्ठित सभा में मंच के प्रतिस्थापक सचिव उमेश खंडेलिया ने मंच व भवन कि संक्षिप्त जानकारी देते हुए अतिथियों का स्वागत किया।

केंद्रीय जनजातीय राज्य मंत्री रानी नरह  को रूपकुंवर ज्योति प्रसाद अगरवाला स्मृति भवन कि ओर से
अभनंदन पत्र, सराई व गमछा भेट किया गया।

इस समारोह में भवन व्यवस्थापन समिति की पूर्व अध्यक्षा  देवी बंसल, धेमाजी खंड विकास अधिकारी नरेन पाठक, सादिया नगर समिति की अध्यक्षा, धेमाजी जिला परिषद् के सदस्य बिपुल दत्त, देबोजीत बुढागोहाई सहित  सेकड़ो विशिष्ट नागरिक व महिलाये उपस्थित थी।  

व्यापर मेले में झारखण्ड टूरिज्म स्टाल पर लोगो की भीड़ दिखी

नई दिल्ली (आधुनिक इंडिया ब्यूरो ) प्रगति मैदान में चल रहे भारतीय अंतराष्ट्रीय व्यापार मेले मेंसामान्य प्रवेश के पहले दिन खासी भीड़ दिखी। लोगों को देश के अलग अलग भाग के बारे में जानने का मौका मिला। जिसमे सबसे ज्यादा भीड़ झारखण्ड पवेलियन के टूरिज्म स्टाल पर देखने को मिली। लोगो ने यहाँ देश का पहले टूर पैकज मीनिंग टूरिज्म और इंडस्ट्रियल टूरिज्म के साथ साथ "सिटी ऑफ़ फाल्स" रांची के जल प्रपातों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। झारखण्ड प्रदेश अपने जल प्रपात, ग्रीन हिल्स, खूबसूरत जंगल, वाइल्ड लाइफ और धार्मिक स्थलों के लिए जाना जाता रहा है। 
झारखण्ड स्टाल के सुदीप कुमार झारखण्ड में टूरिज्म पर जानकारी देते हुए बताया कि झारखण्ड की राजधानी रांची को "सिटी ऑफ़ फॉल्स" के नाम से भी जाना जाता है। जहाँ पर 4 बड़े और 5  छोटे आकार के जल प्रपात है। जिसमे हुंडरू जल प्रपात की अधिकतम उचाई 98 मीटर तक और दसम जल प्रपात में 10 अलग अलग धाराएँ मिल कर उसे और भी ज्यादा खूबसूरत बनाती हैं। झारखण्ड प्रदेश अपनी धार्मिक स्थलों जैसे पार्श्वनाथ मंदिर, भद्राकाली मंदिर और देवघर के लिए भी पसंद किया जाता है। 


उन्होंने बताया की झारखण्ड सरकार ने प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए माईनिंग टूरिज्म और इंडस्ट्रियल टूरिज्म की शुरुआत की है। जिसमे माईनिंग टूरिज्म के अंतर्गत धनबाद जिले में झरिया की खाने और इंडट्रियल टूरिज्म में टाटा स्टील तथा बोकारो जैसी बड़ी कम्पनियों का भ्रमण कराया जाता है। इसके साथ ही देवगढ़ को अधिक आकर्षक बनाने के लिए त्रिकुट पहाड़ पर रोप वे और ग्लाइडिंग की व्यवस्था की गई है। झारखण्ड प्रदेश टूरिस्टों की सुविधा के लिए टूरिज्म पॅकेज भी उपलब्ध करा रही है जो कि पी० पी० पी० मोड पर देश की जानी मानी टूर ऑपरेटर के साथ मिल कर बनाई जा रही हैं। 

प्रधानमंत्री ने भारतीय महिला बैंक का उद्घाटन किया

मुम्बई (आधुनिक इंडिया ब्यूरो) प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को देश के प्रथम महिला बैंक 'भारतीय महिला बैंक' का उद्घाटन किया।बैंक का उद्घाटन मुंबई के नरीमन पॉइंट पर एयर इंडिया के भवन में हुआ। 1,000 करोड़ रुपए के कोष के साथ शुरू किया गया बैंक पूर्णतया महिलाओं द्वारा और महिलाओं के लिये संचालित बैंक है और यह महिला सशक्तीकरण के साथ सभी प्रकार की सेवाएं प्रदान करेगा। दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 96वीं जयंती के मौके पर आज इसकी सात शाखाएं शुरू की गयीं। 

यहां उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री के अलावा संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, वित्त मंत्री पी चिदंबरम के अलावा संप्रग में शामिल शरद पवार तथा फारूक अब्दुल्ला उपस्थित थे।

वित्त मंत्री चिदंबरम ने इस साल के अपने बजट भाषण में भारतीय महिला बैंक शुरू करने की घोषणा की थी। आज के समारोह में महाराष्ट्र के गवर्नर के शंकरनारायणन तथा मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण भी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में इस बात पर जोर दिया कि भारत में महिलाओं के सशक्तीकरण तथा उनकी सुरक्षा के लिये अभी लंबे प्रयास की की जरूरत है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमने महिलाओं के खिलाफ यौन अपराधों के लिये कड़े दंड के प्रावधान को लेकर कानून को मजबूत बनाया है लेकिन अभी भी बहुत कुछ किये जाने की जरूरत है। यह स्थापित तथ्य है कि वित्त और बैंकिंग सुविधा की पहुंच से न केवल महिलाओं को सशक्त बनाने में मदद मिलती है, बल्कि विकास का सामाजिक दायरा भी व्यापक होता है।’’ 

बैंक ने सात शाखाओं के साथ कामकाज शुरू किया है। सभी प्रकार की सेवाएं देने वाला बैंक मुख्य रूप से महिलाओं को सेवा देगा। मार्च के अंत तक शाखाओं की संख्या 25 होगी।

सिंह ने कहा कि महिला बैंक महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में केवल छोटा कदम है। अपने संबोधन में सोनिया गांधी ने गरीबी उन्मूलन और महिला सशक्तीकरण की दिशा में इंदिरा गांधी के योगदान को याद किया।

चिदंबरम के अनुसार महिला बैंक के निदेशक मंडल में आठ महिला सदस्यों को शामिल किया गया है। सार्वजनिक क्षेत्र का यह पहला बैंक है जिसके निदेशक मंडल के सभी सदस्य महिलाएं हैं।  

Monday, November 18, 2013

केजरीवाल पर फेंकी गई काली स्याही

नई दिल्ली (आधुनिक इंडिया संवातदाता) आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के संवाददाता सम्मेलन में अन्ना हजारे के कथित समर्थक और महाराष्ट्र भाजपा का नेता होने का दावा करने करने वाले एक व्यक्ति ने वहां उपस्थित आप नेताओं पर काला पेंट फेंक दिया।
यह हरकत करने वाले नचिकेता वाघरेकर ने दावा किया कि वह अन्ना हजारे को अपना गुरू मानता है और केजरीवाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने हजारे और जनता के साथ धोखा किया है।
इस व्यक्ति ने संवाददाता सम्मेलन स्थल पर केजरीवाल और उनके साथ बैठे उनके सहयोगियों मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, प्रशांत भूषण और शांति भूषण की ओर काले रंग के पेंट का डिब्बा फेंका। थोड़ा सा पेंट केजरीवाल के चेहरे पर गिरा और कुछ सिसोदिया, प्रशांत भूषण और संजय सिंह पर।
घटनास्थल पर उपस्थित आप कार्यकर्ताओं ने वाघरेकर को तुंरत संवाददाता स्थल से बाहर कर दिया जिसने कि अपने को भाजपा की अहमदनगर इकाई का महासचिव होने का दावा किया।
केजरीवाल ने किसी पार्टी का नाम लिए बिना कहा, यह उन लोगों का कारनामा है जिनके हितों को आप की बढ़ती लोकप्रियता से चोट पंहुच रही है। आप संयोजक ने दावा किया कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावा में भाजपा और कांग्रेस दोनों की हालत खराब है।

Tuesday, July 16, 2013

पबन सिंह घटोवार ने पूर्वोत्तर परिषद की 62वीं वार्षिक बैठक की

62 वी  वार्षिक बैठक की अधक्षता करते हुए श्री पवन सिंह घटोवार  
नई दिल्ली (डी के चौहान ) केन्द्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), संसदीय कार्य राज्यमंत्री और पूर्वोत्तर परिषद के अध्यक्ष श्री पबन सिंह घटोवार ने आज नई दिल्ली में पूर्वोत्तर परिषद की 62वीं वार्षिक बैठक की अध्यक्षता की। परिषद के सदस्यों में पूर्वोत्तर राज्यों के सभी राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उनके प्रतिनिधि शामिल हैं। 

इस मौके पर श्री घटोवार ने बताया कि उनका मंत्रालय एनएलसीपीआर (केन्द्रीय) नाम से एक योजना शुरू की है। योजना के तहत एनएलसीपीआर के फंड से पूर्वोत्तर क्षेत्र में केन्द्रीय मंत्रालय द्वारा भारी निवेश वाली योजनाएं लागू होंगी। एनएलसीपीआर के तहत दस हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जमा है। उन्होंने बताया कि उनका मंत्रालय सिक्किम और अरूणाचल प्रदेश के लिए तीन हजार करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से एक ऊर्जा वितरण परियोजना शुरू करने और मिजोरम में नीपको (एनईईपीसीओ) द्वारा तुरियल जल विद्युत परियोजना पूरी कराने की स्थिति में है। श्री घटोवार ने योजना आयोग से पूर्वोत्तर क्षेत्र में ऐसी परियोजनाएं पूरी करने के लिए एनएलसीपीआर (केन्द्रीय) के तहत पर्याप्त राशि उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। 

उन्होंने बताया कि केन्द्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं (सीएसएस) के पुनर्गठन पर बी.के.चतुर्वेदी समिति ने सीएसएस को और ज्यादा लचीला बनाने की सिफारिश की है। श्री घटोवार ने पूर्वोत्तर राज्यों से योजना आयोग को समिति की इस सिफारिश के संदर्भ में अपने सुझाव भेजने का आग्रह किया है। 

इस बैठक में पूर्वोत्तर राज्यों में रेल मंत्रालय, सड़क परिवहन एवं उच्च मार्ग, नागरिक उड्डयन,जहाजरानी, ऊर्जा, संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी जैसे विभिन्न मंत्रालयों और सरकारी संगठनों द्वारा चलाये जा रहे विकास की विभिन्न गतिविधियों पर भी चर्चा हुई। इसमें राष्ट्रीय दक्षता विकास नियम, रबड़, मसाले, काफी, चाय, राष्ट्रीय बागवानी बोर्डों जैसे विभिन्न संगठनों द्वारा आजीविका से जुड़ी चलाई जा रही योजनाओं पर भी चर्चा हुई। इसमें पूर्वोत्तर परिषद की वार्षिक योजना और उसकी बजट पर बातचीत हुई। 

इस बैठक में अरूणाचल प्रदेश, नगालैंड, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम और त्रिपुरा के राज्यपालों और अरूणाचल प्रदेश, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम, मणिपुर और मेघालय के मुख्यमंत्रियों सहित परिषद के अन्य सदस्य एवं केन्द्र और पूर्वोत्तर राज्यों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। 

Saturday, June 22, 2013

Newly Elected Rajya Sabha MP Shri Santiuse Kujur at Parliament

नवनियुक्त राज्यसभा सांसद श्री संतिउस कुजूर शपथ ग्रहण करते हुए .

Sunday, May 19, 2013

AADHUNIK INDIA 1ST MAY TO 15TH MAY EDITION









सीएम नीतीश का ऐलान, बिहार में खुलेंगे 4500 नए हाई स्कूल




पटना/दरभंगा। बिहार में 4500 नए हाई स्कूल खुलेंगे। चालू वित्तीय वर्ष में एक हजार हाई स्कूलों की स्थापना होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को दरभंगा जिले की अपनी सेवा यात्रा के आखिरी दिन यह एलान किया। दरभंगा के तारडीह प्रखंड के ठेंगहा में उन्होंने कहा कि लड़के-लड़कियों को शिक्षित करने के लिए प्रत्येक पंचायत में एक हाई स्कूल होगा। इससे पहले मुख्यमंत्री ने ठेंगहा में मधेपुर-ठेंगहा घाट पथ पर कमला नदी के पूर्वी धार पर उच्चस्तरीय आरसीसी पुल निर्माण का शुभारंभ किया। इस मौके पर आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में वे कोई राजनीति नहीं करते। उन्होंने कहा कि मधुबनी जिले की जनता ने भी इस पुल की मांग की थी।
 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि पूर्वी धार में 20.22 करोड़ की लागत वाले इस पुल के अलावा पश्चिमी धार में भी 20.43 करोड़ रुपए की लागत से आरसीसी पुल बनेगा। दोनों पुलों को मिलाने वाली पहुंच पथ पर 37.54 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस मौके पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्रा, पूर्व एमएलसी संजय झा, पथ निर्माण सचिव प्रत्यय अमृत आदि मौजूद थे। मुख्यमंत्री गौड़ा बौराम भी गए और विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और निरीक्षण किया। आखिर में नीतीश कुमार दरभंगा पहुंचे और समाहरणालय में पूरे प्रमंडल के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। 
 
राजद सुप्रीमो पर निशाना 
 
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर इशारों में निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- हम बिहार की जनता का काम कर रहे हैं और करते ही रहेंगे। जबकि कुछ लोगों का काम मेरी आलोचना एवं मेरे प्रति असंसदीय भाषा का प्रयोग करना रह गया है। लालू द्वारा अपने पुत्र के बारे में की गई टिप्पणी के जवाब में नीतीश ने कहा- बिहार का हर लड़का मेरे लड़के के समान है। बिहार की हर लड़की मेरी लड़की के समान है।

Friday, April 5, 2013

श्रीदेवी को पद्मश्री तो द्रविड़ को पद्म भूषण सम्मान मिला


नई दिल्ली (आधुनिक इण्डिया संगवातदाता) सरकार ने पद्म सम्मान को एक समारोह में घोषित लोगों को समर्पित कर दिया। देश के सर्वोच्च सम्मानों में से एक पद्म विभूषण 4 बड़ी हस्तियों को दी गई। दिल्ली के मशहूर चित्रकार सैयद हैदर रजा, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान देने वाले प्रोफेसर यशपाल और कर्नाटक के मशहूर वैज्ञानिक रोदम नरसिम्हा को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। इसके अलावा उड़ीसा के मशहूर शिल्पकार रघुनाथ मोहपात्रा का पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है।
सरकार ने इस बार 24 लोगों को पद्म भूषण से सम्मानित किया है। जिन मशहूर हस्तियों को इस सम्मान से नवाजा गया उनके नाम फिल्म अभिनेत्री शर्मिला टैगोर, फिल्म इंस्ट्रीज के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (मरनोपरांत), मशहूर कॉमेडियन और फिल्मकार जसपाल भट्टी (मरनोपरांत), मशहूर शास्त्रीय गायक उस्ताद अब्दुल राशिद खान, उद्योगपति और गोदरेज ग्रुप के मालिक आदि गोदरेज, लंदन ओलपिंक में कांस्य पदक जीतने वाली महिला बॉक्सर मैरीकॉम और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ का नाम शामिल हैं।
इसके अलावा 80 हस्तियों को पद्मश्री सम्मान दिया गया। जिन लोगों को ये सम्मान दिए गए उनके नाम फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी, अभिनेता नाना पाटेकर, फिल्म शोले के डायरेक्टर और फिल्मकार रमेश सिप्पी, मशहूर शायर निदा फाजली, लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त, लंदन ओलंपिक में ही निशानेबाजी में सिल्वर मेडल जीतने वाली मेजर विजय कुमार और फैशन डिजाइनर रितु कुमार के नाम शामिल हैं।

ब्रह्मपुत्र पर बांधों का निर्माण चिंता की बात नहीं : रावत

नई दिल्ली  ( डी के चौहान )  केंद्र सरकार ने ब्रह्मपुत्र पर चीन के तीन बांधों के निर्माण संबंधी आशंकाओं को दूर करते हुए शुक्रवार कहा कि नदी में अधिकतर जल अरुणाचल प्रदेश से आता है इसलिए इन परियोजनाओं से भारत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। 
जल संसाधन मंत्री हरीश रावत ने आठ से 12 अप्रैल तक ‘भारत जल सप्ताह’ मनाने की घोषणा के लिए होटल  संगरीला  में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत इस मामले को उच्च स्तर तक लेकर गया है। हमारे प्रधानमंत्री ने इस मामले पर चीन के राष्ट्रपति से बातचीत की थी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आठ मार्च को डरबन में ब्रिक्स सम्मेलन के इतर चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से इस विषय पर चर्चा की थी। 
रावत ने कहा कि चीन में ब्रह्मपुत्र पर बन रहे बांधों से भारत के इस्तेमाल के पानी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ब्रह्मपुत्र में अधिकतर जल अरुणाचल प्रदेश और अन्य स्थानों से आता है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आठ अप्रैल को भारत जल सप्ताह का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन के लिए अब तक 64 देशों से करीब 1758 प्रतिनिधियों के पंजीकरण किए जा चुके हैं। इस पांच दिवसीय सम्मेलन में 200 पर्चे प्रस्तुत किए जाएंगे। रावत ने नदियों में बढ़ता प्रदूषण, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में सूखा तथा राज्यों के बीच जल के बंटवारे समेत मंत्रालय की कुछ बड़ी चिंताओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जल नीति 2012 का लक्ष्य इन चुनौतियों से निपटना है। इस  अवसर पर सुशील कुमार, जी मोहन कुमार, राजेश कुमार और ए बी  पंड्या मौजूद  थे।     


Monday, April 1, 2013

दिल्ली में दिशुम भवन का उद्घाटन



नई  दिल्ली (डी . के . चौहान ) दिल्ली के बुरारी में गत शनिवार को आदिवासी "हो" समाज का दिशुम भवन का उद्घाटन टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (कॉर्पोरेट सेवा) श्री संजीव पॉल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की टाटा स्टील आदिवासियों के प्रति हमेशा संगबेदंशील  रही है। कंपनी का आदिवासियों से रिश्ता काफी पुराना है। उन्होंने कहा की मुझे दिशुम भवन का उद्घाटन करते हुए हर्ष महशुश हो रहा है। उन्होंने सभी का अभिवादन आदिवासी शब्द जोहार  से किया। साथ ही उन्होंने अस्वाशन दिया की भविष्य में और भी अगर सहयोग की जरुरत पड़ेगी तो टाटा स्टील आगे भी सहयोग करेगी। मै  उम्मीद करता हू  की दिशुम भवन का जो सपना आपलोगों ने देखा तथा उसे जिस तरह से बनाना चाहते है उसी तरीके से बन सके।
ज्ञात हो की दिशुम भवन को बनाने के लिए टाटा स्टील ने 8 लाख की मदद की थी। इस अवसर पर दिशुम संस्था की ओर  से टाटा स्टील से आये हुए सभी अधिकारीयों को बुके तथा शाल ओढाकर सम्मान किया गया।  इस अवसर पर चीफ एक्ज़ीक्यूटिव टाटा स्टील दिल्ली चाणक्य चौधरी, प्रभात शर्मा, बिरेन भुट्टा एवं सरमिस्था  पॉल उपस्थित थे। हो समाज की ओर से कृष्ण कुमार जामुदा, मंगल हेमब्रम , बिक्रम हेस्सा, शिव शंकर केंगडंग, मंगल मरांडी, एस. बोवोंगा, प्रधान पूर्ति, गंगाराम गगराई ,भूपेश सामद, संजय तिर्की, सतीश प्रधान, विजय मांझी, एवं सोना सामद  मौजूद थे। 

Thursday, March 7, 2013

पूर्वोत्तर राज्यों के लोगो को और ज्यादा सुरक्षा मिलेगी : हिबू


प्रशिक्षण शिबिरो को संबोधित करते हुए श्री  हिबू 
नई दिल्ली (डी के चौहान) राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे पूर्वोत्तर के लोगो और महिलाओ के खिलाफ अपराध पर नियंत्रण करने के प्रयास में दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र के 32  प्रतिनिधियों को विशेष प्रशिक्षण दिया है। उत्पीडन के शिकार होने वाले पूर्वोत्तर राज्यों के लोगो की मदद और उनमे जागरूकता पैदा करने के  उद्येश्य से संयुक्त आयुक्त(प्रशिक्षण) रोबिन हिबू के नेतृत्व में  दिल्ली पुलिस ने सुनिश्चित किया है कि उनकी सुरक्षा के लिए उपाय किये जाए। अरुणाचल के प्रथम आई पी एस अधिकारी हिबू ने नई दिल्ली के नजफगढ़ में स्थित दिल्ली पुलिस कालेज में उत्तर पूर्वी राज्यों के लोगो को सुरक्षा के मुद्दे पर आयोजित एक प्रशिक्षण शिबिर में आधुनिक इंडिया को बताया  कि प्रशिक्षण के दौरान पूर्वोत्तर के 32   लोगो का अपने अपने राज्यों के प्रतिनिधि के तौर पर चयन किया गया जिनसे दिल्ली में कोई समस्या होने पर पुलिस से समन्वय के लिए उनके राज्य के लोग आपातकाल स्थिति में संपर्क कर सकेगे । उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस  सात नॉडल अधिकारी (अपर आयुक्त और पुलिस उपायुक्त रैंक के ) सात जिलो के लिए  नियुक्त करेगी  जो उत्तर पूर्वी लोगो के सुरक्षा सम्बन्धी में नजर बनाये रखे। उन्होंने घरेलु  कामगार को भी और सुरक्षा देने की बात कही।  उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने कामकाजी महिलाओ को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कई कदम उठाए है जिसमे धारा 144  के तहत बीपीओ और काल सेंटरों को महिला कर्मचारियों को उनके घर तक छोड़ने, विशेष फोन लाइने सहित अन्य निर्देश शामिल है। इस अबसर पर उन्होंने कई स्टूडेंट लीडरो को उनके बेहतर प्रयास के लिए सम्मानित किया। मीडिया में अच्छे भूमिका निभाने के लिए न्यूज़ लाइव ( दिल्ली के ब्युरु चीफ) लुईत लील डॉन को भी सम्मानित किया  गया।

Thursday, February 14, 2013

प्रधानमंत्री करेंगे बीसीआई स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन

पत्रकारों को संबोधित करते हुए बीसीआई के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा
व 
कार्यकारी समिति के अध्यक्ष श्री अपूर्व कुमार शर्मा 
 दिल्ली (डी के चौहान)  : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आगामी 16 फरवरी को भारतीय विधिज्ञ परिषद (बीसीआई) के स्वर्ण जयंती समारोह का विज्ञान भवन में औपचारिक उद्घाटन करेंगे। बीसीआई के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अल्तमश कबीर दो-​दिवसीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे, जबकि केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अश्विनी कुमार सम्मानित अतिथि होंगे। एटर्नी जनरल गुलाम ई वाहनवती विशेष आमंत्रित अतिथि के तौर पर समारोह में शिरकत करेंगे। श्री मिश्रा ने बताया कि इस अवसर पर अलग-अलग सत्रों में होने वाली परिचर्चा में सर्वोच्च न्यायालय और विभिन्न उच्च न्यायालयों के अनेक न्यायाधीश, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, केंद्रीय मंत्री, महाधिवक्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता, केंद्रीय एवं राज्य सरकारों के विधि अधिकारी, बार काउंसिल के विभिन्न राज्यों के पदाधिकारी, जाने-माने न्यायविद एवं शिक्षाविद हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित 17 फरवरी को समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगी,जबकि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री डॉ. सी पी जोशी तथा  दिल्ली सरकार के विधि, न्याय एवं विधायी मामलों के मंत्री रमाकांत गोस्वामी क्रमश: विशिष्ट एवं विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। बीसीआई के उपाध्यक्ष श्री जफर अहमद खान ने बताया कि दोनों दिन के विभिन्न सत्रों में राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री आनन्द शर्मा, प्रवासी मामलों के मंत्री वायलार रवि, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी नारायणस्वामी, सांसद डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी, पूर्व कानून मंत्री राम जेठमलानी और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सहित अनेक विधिवेत्ता और राजनीतिज्ञ शामिल होंगे। बीसीआई के प्रवक्ता श्री एस प्रभाकरन के अनुसार, इन सत्रों के दौरान न्यायिक प्रक्रिया में देरी, न्याय तक आम आदमी की पहुंच, वैश्वीकरण और विधिक पेशे पर इसका प्रभाव, त्वरित न्यायिक प्रक्रिया में वकीलों की भूमिका, जजों के जजके रूप में भारतीय बार की छवि के पुन: आंकलन, पेशेगत नैतिकता, मुद्दे एवं चुनौतियों, संवैधानिकता तथा विधिक एवं न्यायिक प्रक्रियाओं में मीडिया की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। श्री प्रभाकरन ने बताया कि बार से संबंधित समस्याओं यथा- ग्रामीण विधिक सेवाओं के लिए बार को विकसित किया जाना, निरंतर विधिक शिक्षा प्रशिक्षण, ज्ञान एवं कौशल विकास, अधिवक्ताओं के कल्याण संबंधी उपायों, पेंशन योजना लागू करना, जूनियर वकीलों के मानदेय तय करना आदि, को लेकर वृहद विचार विमर्श किया जाएगा। कार्यकारी समिति के अध्यक्ष श्री अपूर्व कुमार शर्मा ने कहा कि स्वर्ण जयंती समारोह में विधिक शोध एवं कानून सुधार आदि के क्षेत्र में बीसीआई की जिम्मेदारी तथा कानूनी पेशे से जुड़े लोगों का पेशागत ज्ञान सशक्त बनाने और उनका पेशागत कौशल बढ़ाने के लिए संपूरक शैक्षणिक कार्यक्रम शुरू करने की दिशा में बीसीआई की प्रगतिशील भूमिका पर भी चर्चा की जाएगी। बीसीआई के सह-अध्यक्ष श्री भूपिन्दर सिंह राठौड़ एवं अन्य सदस्यों ने मीडिया से अपील की कि वे सम्मेलन में हुए विचार-विमर्श के महत्वपूर्ण बिंदुओं को व्यापक कवरेज दें ताकि महत्वपूर्ण कानूनी मुद्दों पर देशव्यापी बहस शुरू हो सके।