Friday, March 25, 2011

मनमोहन ने जरदारी और गिलानी को भेजा निमंत्रण, बढ़ा सेमीफाइनल का रोमांच


नई दिल्ली, 26 मार्च । भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर रोमांच का आलम उस समय शीर्ष पर पहुंचने लगा जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 'क्रिकेट कूटनीति' के जरिए भारत और पाकिस्तान के बीच थमी वार्ता को फिर से आरम्भ करने की कोशिशों के तहत पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को भारत आने का निमंत्रण दिया। मुम्बई पर नवम्बर 2008 में हुए आतंकवादी हमले के बाद से दोनों देशों के बीच कोई क्रिकेट नहीं खेला गया है। इस हमले में 166 लोगों की जान गई थी। जरदारी ने एक बयान में कहा कि वह निमंत्रण का स्वागत करते हैं लेकिन इस सम्बंध में कोई भी अंतिम फैसला गिलानी की स्वदेश वापसी के बाद लिया जाएगा। गिलानी उजबेकिस्तान की यात्रा पर हैं और रविवार को इस्लामाबाद लौटेंगे। दोनों पाकिस्तानी नेताओं को भेजे गए पत्र में प्रधानमंत्री ने कहा, "भारत के पंजाब प्रांत के शहर मोहाली में होने वाले भारत-पाक मैच के लिए आपको भारत आने का निमंत्रण देते हुए मुझे हार्दिक प्रसन्नता हो रही है। इस मैच को देखने के लिए दोनों देशों के हजारों क्रिकेट प्रेमी मोहाली पहुंच रहे हैं।" प्रधानमंत्री ने कहा कि वह तथा उनकी पत्नी गुरशरण कौर भी भारत-पाक मैच देखने के लिए मोहाली जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा, "मेरा इस मैच को देखने के लिए मोहाली जाने का कार्यक्रम है। इस मैच को लेकर दोनों देशों के लोगों के बीच जबरदस्त रोमांच है।" प्रधानमंत्री ने इस मैच के लिए गिलानी की पत्नी को भी भारत आने का निमंत्रण दिया है। प्रधानमंत्री ने अपने पत्र मे लिखा है, "मैं गिलानी और उनकी पत्नी को मोहाली पहुंचकर मेरे साथ मैच देखने का निमंत्रण देता हूं।" भारत की टीम जहां आस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची है वहीं पाकिस्तानी टीम ने अंतिम-4 दौर में जगह बनाने के लिए वेस्टइंडीज को पराजित किया है। दोनों टीमों के बीच 2003 विश्व कप के बाद पहली और विश्व कप में कुल पांचवीं भिड़ंत होगी। ब्रिटेन में पाकिस्तान के दूत वाजिद शमशूल हसन ने इस पर तत्काल प्रतिक्रिया भी दी। उन्होंने समाचार चैनल सीएनएन-आईबीएन से बातचीत में कहा, "यह शानदार कदम है। यह सिर्फ क्रिकेट मैच ही नहीं बल्कि एक शानदार मौका होगा।"

No comments:

Post a Comment