Monday, March 28, 2011

आंदोलन थमा, मांग कायमः मलिक


नई दिल्ली , 28 मार्च :  सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग को लेकर रेल पहियों को थाम देने वाले जाटों ने कहा है कि सरकार के आश्वासन के बाद उन्होंने आंदोलन बेशक वापस ले लिया है, लेकिन उन्होंने अपनी मांग नहीं छोड़ी है। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक ने फोन पर कहा कि अभी वे कुछ महीने तक यह देखेंगे कि सरकार अपने आश्वासनों पर कितनी खरी उतरती है। उन्होंने कहा कि यदि आरक्षण देने की मांग मंजूर नहीं की गई तो जाट फिर से सड़कों पर उतर आएंगे। जाट नेता ने कहा कि आंदोलन वापस लेने का मतलब इसके खत्म होने से नहीं है। इसकी चिनगारी अब भी सुलग रही है, लेकिन अभी कुछ महीने तक इंतजार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी 10 अप्रैल को गाजियाबाद में अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति की बैठक में आगे की कार्य योजना पर विचार किया जाएगा। इसमें लगभग 13 राज्यों के जाट प्रतिनिधि शामिल होंगे। मलिक ने कहा कि इस दौरान जाट संकल्प यात्रा के आह्वान को मूर्त रूप देकर इसकी तारीख और मार्ग तय किया जाएगा। यह यात्रा देश में जाटों की आबादी वाले प्रत्येक गांव तक जाएगी। उन्होंने कहा कि यात्रा की तारीख प्रत्येक राज्य के फसल चक्र के हिसाब से तय की जाएगी, ताकि किसी को परेशानी नहीं हो। जाट नेता ने कहा कि यह यात्रा जाटों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली जा रही है। हरियाणा जाट आरक्षण संघर्ष समिति के प्रमुख हवा सिंह सांगवान ने कहा कि उन्होंने सरकार के आश्वासन पर भरोसा कर आंदोलन वापस लेने का फैसला किया है, लेकिन यदि आरक्षण की मांग पूरी नहीं हुई तो अगली बार और अधिक ताकत के साथ आंदोलन किया जाएगा।


Friday, March 25, 2011

मनमोहन ने जरदारी और गिलानी को भेजा निमंत्रण, बढ़ा सेमीफाइनल का रोमांच


नई दिल्ली, 26 मार्च । भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर रोमांच का आलम उस समय शीर्ष पर पहुंचने लगा जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 'क्रिकेट कूटनीति' के जरिए भारत और पाकिस्तान के बीच थमी वार्ता को फिर से आरम्भ करने की कोशिशों के तहत पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को भारत आने का निमंत्रण दिया। मुम्बई पर नवम्बर 2008 में हुए आतंकवादी हमले के बाद से दोनों देशों के बीच कोई क्रिकेट नहीं खेला गया है। इस हमले में 166 लोगों की जान गई थी। जरदारी ने एक बयान में कहा कि वह निमंत्रण का स्वागत करते हैं लेकिन इस सम्बंध में कोई भी अंतिम फैसला गिलानी की स्वदेश वापसी के बाद लिया जाएगा। गिलानी उजबेकिस्तान की यात्रा पर हैं और रविवार को इस्लामाबाद लौटेंगे। दोनों पाकिस्तानी नेताओं को भेजे गए पत्र में प्रधानमंत्री ने कहा, "भारत के पंजाब प्रांत के शहर मोहाली में होने वाले भारत-पाक मैच के लिए आपको भारत आने का निमंत्रण देते हुए मुझे हार्दिक प्रसन्नता हो रही है। इस मैच को देखने के लिए दोनों देशों के हजारों क्रिकेट प्रेमी मोहाली पहुंच रहे हैं।" प्रधानमंत्री ने कहा कि वह तथा उनकी पत्नी गुरशरण कौर भी भारत-पाक मैच देखने के लिए मोहाली जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा, "मेरा इस मैच को देखने के लिए मोहाली जाने का कार्यक्रम है। इस मैच को लेकर दोनों देशों के लोगों के बीच जबरदस्त रोमांच है।" प्रधानमंत्री ने इस मैच के लिए गिलानी की पत्नी को भी भारत आने का निमंत्रण दिया है। प्रधानमंत्री ने अपने पत्र मे लिखा है, "मैं गिलानी और उनकी पत्नी को मोहाली पहुंचकर मेरे साथ मैच देखने का निमंत्रण देता हूं।" भारत की टीम जहां आस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची है वहीं पाकिस्तानी टीम ने अंतिम-4 दौर में जगह बनाने के लिए वेस्टइंडीज को पराजित किया है। दोनों टीमों के बीच 2003 विश्व कप के बाद पहली और विश्व कप में कुल पांचवीं भिड़ंत होगी। ब्रिटेन में पाकिस्तान के दूत वाजिद शमशूल हसन ने इस पर तत्काल प्रतिक्रिया भी दी। उन्होंने समाचार चैनल सीएनएन-आईबीएन से बातचीत में कहा, "यह शानदार कदम है। यह सिर्फ क्रिकेट मैच ही नहीं बल्कि एक शानदार मौका होगा।"

Thursday, March 24, 2011

क्रिकेट विश्व कप : आस्ट्रेलिया को हराकर भारत सेमीफाइनल में



अहमदाबाद, 25 मार्च । युवराज सिंह (नाबाद 57) और सुरेश रैना (नाबाद 34) की साहसिक पारियों की मदद से सरदार पटेल स्टेडियम मोटेरा स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए दूसरे क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर टीम इंडिया आईसीसी विश्व कप-2011 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। 30 मार्च को मोहाली में उसका सामना चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ होगा। चार बार के चैम्पियन आस्ट्रेलिया ने इस मैच को जीतने के लिए भारत के सामने 261 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने 47.4 ओवरों में पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। छठे विकेट के लिए नाबाद 74 रनों की साझेदारी करने वाले युवराज और रैना के अलावा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 53 तथा गौतम गम्भीर ने 50 रनों का योगदान दिया। तेंदुलकर ने विश्व कप का अपना 14वां और कुल 94वां अर्धशतक लगाया जबकि गम्भीर ने विश्व कप का चौथा अर्धशतक जड़ा। भारतीय टीम 2003 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है। 2003 विश्व कप के फाइनल में आस्ट्रेलिया ने उसे 125 रनों से मात दी थी। इस जीत के साथ भारत ने आस्ट्रेलिया से उस हार का हिसाब चुकता कर लिया है। इस हार के साथ 1999, 2003 और 2007 में खिताब जीतने वाली कंगारू टीम का लगातार चार बार चैम्पियन बनने का सपना अधूरा रह गया। अब भारत को मोहाली के पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) मैदान पर आगामी बुधवार को पाकिस्तान से भिड़ने की तैयारी करनी होगी। पाकिस्तान ने बीते बुधवार को मीरपुर में खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल मैच में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की है। पाकिस्तानी टीम 1999 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है।
इससे पहले, टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम ने कप्तान रिकी पोंटिग (104) के शानदार शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवरो में छह विकेट पर 260 रन बनाए। इस विश्व कप में अपना पहला और कुल पांचवां शतक लगाने वाले पोंटिग के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हेडिन ने 53 रनों की शानदार पारी खेली। शेन वॉटसन ने 23 रनों का योगदान दिया जबकि डेविड हसी ने 26 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की सहायता से नाबाद 38 रन बनाए। डेविड और 30वां एकदिवसीय शतक लगाने वाले पोंटिंग ने छठे विकेट के लिए 43 गेंदों पर 55 रन जोड़े। भारत की ओर से जहीर खान, रविचंद्रन अश्विन और युवराज सिंह ने दो-दो विकेट लिए।

श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी Rs125 हुई


पटना  : बिहार दिवस के अवसर राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने की घोषणा कर दी है। राज्य सरकार की इस घोषणा से 88 नियोजनों में काम करने वाले असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी में इजाफा हो जाएगा। सरकार ने इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के मुताबिक अकुशल मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी 119 रुपये से बढ़कर 125 रुपये कर दी गयी है। बढ़ी हुई दर 1 अप्रैल 2011 से लागू हो जाएगी। श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी के निर्देश पर विभाग के संयुक्त सचिव आरसी चौधरी ने मजदूरों के लिए 7 प्रतिशत परिवर्तनशील महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने की घोषणा की। गांधी मैदान में सजे श्रम संसाधन विभाग के स्टॉल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि पांच हजार लोगों ने यहां बाल श्रमिक से काम न लेने के लिए शपथ-पत्र भरा है। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को बाल श्रमिक से काम लेने की जानकारी मिलती है तो वह हेल्पलाइन नम्बर 0612-2231918 पर सूचना दे सकते हैं। बिहार दिवस के समापन अवसर पर राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। श्रम संसाधन विभाग के ताजा फैसले से मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी में 7 प्रतिशत परिवर्तनशील महंगाई भत्ता का इजाफा किया गया है, जिससे अकुशल मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी 125 रुपये हो गई है। फिलहाल ऐसे मजदूरों को 119 रुपये मजदूरी मिलती है। नीतीश सरकार हर छह महीने पर न्यूनतम मजदूरी की समीक्षा करती है। 1 अक्टूबर 2010 से मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी 119 रुपये लागू है। अक्टूबर के बाद अब 1 अप्रैल 2011 से न्यूनतम मजदूरी की नयी दर लागू करने संबंधी अधिसूचना जारी की गई है। उल्लेखनीय है कि नीतीश सरकार के दौरान प्रदेश के मजदूरों के न्यूनतम वेतन में रिकार्ड 9वीं बार समीक्षा हुई है, जिसके कारण उनका न्यूनतम वेतन पिछले पांच वर्षो में 68 रुपये से बढ़कर 125 रुपया हो गया है। जनवरी-जून 2003 के सूचकांक के आधार पर प्रदेश के मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी 68 रुपये थी परंतु समय समय पर परिवर्तनशील मंहगाई दर के इजाफा होने से बिहार के श्रमिकों की मजदूरी 1 अप्रैल 2007 से 81 रुपये तय की गई थी। अब सरकार के ताजा फैसले से उन्हें 125 रुपये मजदूरी मिलने लगेगी।

बिहारी कहलाना गर्व की बात : शत्रुघ्न


पटना : 99वें बिहार दिवस समारोह में पटना साहिब के सांसद सह सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा उर्फ बिहारी बाबू ने अपने अंदाज में कहा कि जहां भी रहो, शान से अपने को बिहारी कहो। शॉटगन ने कहा कि बिहारी कहलाने में गर्व महसूस होता है। श्री सिन्हा ने यह बात गुरुवार को हिन्दी साहित्य सम्मेलन में एराइज इंडिया लिमिटेड द्वारा आयोजित बिहार दिवस समारोह में कही। श्री सिन्हा ने कहा कि बिहार के विकास और विशेष दर्जा के लिए संसद में संघर्ष करूंगा। उन्होंने कहा कि बिहारी देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी नाम रौशन कर रहे हैं। इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा को पुष्पांजलि दी गयी। कुम्हरार के भाजपा विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य के विकास और जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। समारोह की अध्यक्षता जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने की जबकि स्वागत भाषण गोपाल सिन्हा ने व संचालन मनोज सिंह ने किया। समारोह में भाजपा महानगर के सभी मंडल अध्यक्ष, सहकारिता मंच के प्रदेश अध्यक्ष शिवाकांत तिवारी, ब्रजेश रमण सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Wednesday, March 23, 2011

बिल गेट्स, मिलिंडा ने बिहार के गांवों का दौरा किया


पटना, 23 मार्च । दुनिया की अग्रणी सॉफ्टवेयर कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स और उनकी पत्नी मिलिंडा गेट्स ने अपने एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को पटना के दानापुर अनुमंडल के दो गांवों का दौरा किया। गेट्स दम्पति का शाम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने का कार्यक्रम है। गेट्स पटना से सीधे दानापुर के जमसौत गांव पहुंचे जहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात और बातचीत की। इसके बाद वे सिमराहा गांव पहुंचे जहां उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में लोगों से आधे घंटे तक बातचीत की। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं के विषय में जानकारी ली। इसके बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए बिल गेट्स ने बताया कि वे यहां 'बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन' द्वारा चलाए जा रहे कायरें की समीक्षा करने पहुंचे हैं। मिलिंडा ने यहां चलाए जा रहे कायरें पर संतोष प्रकट करते हुए कहा कि काम अच्छे हुए हैं। फाउंडेशन बिहार में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में और काम करना चाहती है। इसके पूर्व बुधवार की सुबह गेट्स दम्पति पटना पहुंचे। शाम को उनका राज्य के मुख्यमंत्री से मुलाकात करने और उनसे फाउंडेशन की भावी योजनाओं पर चर्चा करने का कार्यक्रम है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 12 मई को गेट्स बिहार आए थे और उन्होंने राज्य के खगड़िया जिले के अत्यंत पिछड़े गांव गुलेरिया मुसहरी तथा बांका जिले के तेतरिया गांव में जाकर लोगों से सीधे संवाद किया था। उन्होंने दोनों जगहों पर स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को नजदीक से जानने का प्रयास किया। उनके साथ 'बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन' का पांच सदस्यीय दल भी था। उस दौरान फाउंडेशन व बिहार सरकार के बीच स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र में सहयोग के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए थे।

रघुबीर नगर में भुमि पुजन का आयोजन



रघुबीर नगर, 23 मार्च : रघुबीर नगर में आज सरकारी स्कूल के लिए भुमि पुजन का आयोजन किया गया । दिल्ली के रघुबीर नगर में कोई सरकारी स्कूल ना होने के कारण इस इलाके में रहने वाले वच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है व शिक्षा ग्रहण करने के लिए आस-पास के इलाको में जाना पङता है, जो कि काफी दुर है जिसके कारण माता पिता को उनकी शिक्षा व सुरक्षा और भविष्य  को लेकर उन्हें काफी चिंता रहती है । इसी समस्या को घ्यान में रखते हुए रघुबीर नगर के विघायक श्री मालाराम गंगवाल ने अपने क्षेत्र रघुबीर नगर में उच्चतम विघालय का निर्माण करने को विचार बनाया जिसके फलस्वरुप उन्होंने आज अपने शुभ हाथो से व सासंद महाबल मिश्रा की प्रेरणा से विघालय की भूमी पुजन किया । अपने क्षेत्र  विघालय बनने से क्षेत्र के लोग काफी उत्साहित है और इसका सबसे ज्यादा फायदा बच्चों को मिलेगा जिससे बच्चे अपना चाहौमुखी विकास कर सकेंगें । इस भुमि पुजन के समारोह में श्री सुभाष विङलान (अघ्यक्ष, रघुबीर नगर ब्लाक काग्रेंस कमेटी) श्री सी. पी. सिंह, सुरेश कुमार, जैन गर्ग, एन. के जैन, सुरेश चन्द, श्री प्रमोद यादव, राजकुमार चौहान, अशोक चौघरी, श्याम सोनकर, बसंत बेहल, राजकुमार शमा, अमरजीत कौर, जनक, कृष्णा, सुमीत सिंह शाका, बिनीत भड़ारा, प्रहलाद चन्द, ओ.पी. कनौजिया, मदन व अन्य गणमान्य लोग मौजुद थे ।

दिनेश कुमार चौहान