Friday, April 5, 2013

श्रीदेवी को पद्मश्री तो द्रविड़ को पद्म भूषण सम्मान मिला


नई दिल्ली (आधुनिक इण्डिया संगवातदाता) सरकार ने पद्म सम्मान को एक समारोह में घोषित लोगों को समर्पित कर दिया। देश के सर्वोच्च सम्मानों में से एक पद्म विभूषण 4 बड़ी हस्तियों को दी गई। दिल्ली के मशहूर चित्रकार सैयद हैदर रजा, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान देने वाले प्रोफेसर यशपाल और कर्नाटक के मशहूर वैज्ञानिक रोदम नरसिम्हा को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। इसके अलावा उड़ीसा के मशहूर शिल्पकार रघुनाथ मोहपात्रा का पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है।
सरकार ने इस बार 24 लोगों को पद्म भूषण से सम्मानित किया है। जिन मशहूर हस्तियों को इस सम्मान से नवाजा गया उनके नाम फिल्म अभिनेत्री शर्मिला टैगोर, फिल्म इंस्ट्रीज के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (मरनोपरांत), मशहूर कॉमेडियन और फिल्मकार जसपाल भट्टी (मरनोपरांत), मशहूर शास्त्रीय गायक उस्ताद अब्दुल राशिद खान, उद्योगपति और गोदरेज ग्रुप के मालिक आदि गोदरेज, लंदन ओलपिंक में कांस्य पदक जीतने वाली महिला बॉक्सर मैरीकॉम और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ का नाम शामिल हैं।
इसके अलावा 80 हस्तियों को पद्मश्री सम्मान दिया गया। जिन लोगों को ये सम्मान दिए गए उनके नाम फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी, अभिनेता नाना पाटेकर, फिल्म शोले के डायरेक्टर और फिल्मकार रमेश सिप्पी, मशहूर शायर निदा फाजली, लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त, लंदन ओलंपिक में ही निशानेबाजी में सिल्वर मेडल जीतने वाली मेजर विजय कुमार और फैशन डिजाइनर रितु कुमार के नाम शामिल हैं।

ब्रह्मपुत्र पर बांधों का निर्माण चिंता की बात नहीं : रावत

नई दिल्ली  ( डी के चौहान )  केंद्र सरकार ने ब्रह्मपुत्र पर चीन के तीन बांधों के निर्माण संबंधी आशंकाओं को दूर करते हुए शुक्रवार कहा कि नदी में अधिकतर जल अरुणाचल प्रदेश से आता है इसलिए इन परियोजनाओं से भारत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। 
जल संसाधन मंत्री हरीश रावत ने आठ से 12 अप्रैल तक ‘भारत जल सप्ताह’ मनाने की घोषणा के लिए होटल  संगरीला  में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत इस मामले को उच्च स्तर तक लेकर गया है। हमारे प्रधानमंत्री ने इस मामले पर चीन के राष्ट्रपति से बातचीत की थी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आठ मार्च को डरबन में ब्रिक्स सम्मेलन के इतर चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से इस विषय पर चर्चा की थी। 
रावत ने कहा कि चीन में ब्रह्मपुत्र पर बन रहे बांधों से भारत के इस्तेमाल के पानी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ब्रह्मपुत्र में अधिकतर जल अरुणाचल प्रदेश और अन्य स्थानों से आता है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आठ अप्रैल को भारत जल सप्ताह का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन के लिए अब तक 64 देशों से करीब 1758 प्रतिनिधियों के पंजीकरण किए जा चुके हैं। इस पांच दिवसीय सम्मेलन में 200 पर्चे प्रस्तुत किए जाएंगे। रावत ने नदियों में बढ़ता प्रदूषण, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में सूखा तथा राज्यों के बीच जल के बंटवारे समेत मंत्रालय की कुछ बड़ी चिंताओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जल नीति 2012 का लक्ष्य इन चुनौतियों से निपटना है। इस  अवसर पर सुशील कुमार, जी मोहन कुमार, राजेश कुमार और ए बी  पंड्या मौजूद  थे।     


Monday, April 1, 2013

दिल्ली में दिशुम भवन का उद्घाटन



नई  दिल्ली (डी . के . चौहान ) दिल्ली के बुरारी में गत शनिवार को आदिवासी "हो" समाज का दिशुम भवन का उद्घाटन टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (कॉर्पोरेट सेवा) श्री संजीव पॉल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की टाटा स्टील आदिवासियों के प्रति हमेशा संगबेदंशील  रही है। कंपनी का आदिवासियों से रिश्ता काफी पुराना है। उन्होंने कहा की मुझे दिशुम भवन का उद्घाटन करते हुए हर्ष महशुश हो रहा है। उन्होंने सभी का अभिवादन आदिवासी शब्द जोहार  से किया। साथ ही उन्होंने अस्वाशन दिया की भविष्य में और भी अगर सहयोग की जरुरत पड़ेगी तो टाटा स्टील आगे भी सहयोग करेगी। मै  उम्मीद करता हू  की दिशुम भवन का जो सपना आपलोगों ने देखा तथा उसे जिस तरह से बनाना चाहते है उसी तरीके से बन सके।
ज्ञात हो की दिशुम भवन को बनाने के लिए टाटा स्टील ने 8 लाख की मदद की थी। इस अवसर पर दिशुम संस्था की ओर  से टाटा स्टील से आये हुए सभी अधिकारीयों को बुके तथा शाल ओढाकर सम्मान किया गया।  इस अवसर पर चीफ एक्ज़ीक्यूटिव टाटा स्टील दिल्ली चाणक्य चौधरी, प्रभात शर्मा, बिरेन भुट्टा एवं सरमिस्था  पॉल उपस्थित थे। हो समाज की ओर से कृष्ण कुमार जामुदा, मंगल हेमब्रम , बिक्रम हेस्सा, शिव शंकर केंगडंग, मंगल मरांडी, एस. बोवोंगा, प्रधान पूर्ति, गंगाराम गगराई ,भूपेश सामद, संजय तिर्की, सतीश प्रधान, विजय मांझी, एवं सोना सामद  मौजूद थे।