पत्रकारों को संबोधित करते हुए बीसीआई के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा व कार्यकारी समिति के अध्यक्ष श्री अपूर्व कुमार शर्मा |
आधुनिक इण्डिया राष्ट्रीय हिन्दी समाचार पत्र है जो देश कि राजधानी दिल्ली से प्रकाशित होती है और देश के हर राज्यों में प्रसारित की जाती है । आधुनिक इण्डिया में समाचार भेजने के लिए नीचे दिए ई मेल पर संपर्क करे ... E-mail: aadhunik.india@gmail.com, aadhunik.india@yahoo.com Contact No - 011 25457671, 09716775291 Fax - 011 25457671
Thursday, February 14, 2013
प्रधानमंत्री करेंगे बीसीआई स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन
Sunday, February 10, 2013
विस्व पुस्तक मेले में असम साहित्य सभा
नई दिल्ली :( डी के चौहान) असम की सबसे बड़ी साहित्य मंच असम साहित्य सभा ने पहली बार दिल्ली विश्व पुस्तक मेले में योगदान करके देश विदेश की कई पाठको में विशेष आदर प्राप्त की। यहा प्रगति मैदान में चल रही विश्व पुस्तक मेंले में हाल नं 14 के स्टाल नं 100 में "असम साहित्य सभा" की कई विशिष्ट प्रकाशन दिखाई दी। इनमे से असम की सांस्कृतिक इतिहास,विश्वकोश , असम साहित्य सभा पत्रिका, असमोर जनजाति आरू संस्कृति, भूपेन हाजरिका जीवन आरू संग्राम आदि ग्रंथो ने पाठको को अपने और आकर्षण करने में समर्थ रहे। वही असम साहित्य सभा के अनुवाद ग्रंथ लेट्स लर्न आसामिस, फोक संगस ऑफ ट्राइबल कम्युनिटीस ऑफ़ असाम, द स्टडी ऑफ़ होदोनामी, ए फिव एसएक्स ऑफ़ प्लेस नेम स्टडी आदि अनुवाद ग्रंथो की भारी संख्या में बिक्री हुई। सभा के अधिकारी दर्शना गोस्वामी ने बताया कि सभा का यह पहला अनुभव काफी सुखद रहा और देश-विदेश के कई प्रकाशन व साहित्यकारों ने सभा की अन्य ग्रंथो का भी अध्ययन करने की इच्छा प्रकट की। उल्लेखनीय है कि सभा का स्टाल असमिया संस्कृति की कई अनमोल चीजों से सजायी गयी थी जिससे पाठक व दर्शकों ने विश्व स्तर में भाषा - संस्कृति के प्रचार-प्रसार की इस पहल को खूब सराहा।
Monday, February 4, 2013
नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला का सुभारंभ
Friday, February 1, 2013
अभिजीत बरुआ ने लगातार तीन रिकार्ड बनाया
दिल्ली 1 फरवरी (डी के चौहान) असम के होनहार पुत्र अभिजीत बरुआ ने आज लगातार तीन रिकार्ड बनाकर देशवासियों को अपने और आकर्षित कर लिया। उन्होंने आज नई दिल्ली स्थित असम भवन में एक मिनट में लगातार 387 मुक्केबाजी पेड पर सबसे ज्यादा पंच लगाकर एक साथ लिमका एशिया रिकार्ड, असिस्ट वर्ल्ड रिकार्ड और वर्ड यूनिवर्सिटी रिकार्ड बनाया है। उन्होंने आज एक मिनिट में मुक्केबाजी पेड़ पर सबसे ज्यादा पंच लगाकर अपने ही पुराने रिकार्ड (एक मिनिट में 329) तोड़ दिया। इस रिकार्ड को बनाकर ख़ुशी जाहिर करते हुए अभिजीत ने कहा कि यह रिकार्ड में असमवासियों के नाम समर्पित करता हु। 2016 में होनेवाले ओलिम्पिक में शामिल होकर असम का नाम रोशन करने का बात कहकर उन्होंने कहा की पिछले वर्ष इसी दिन नंगे पैर 24 घंटे में 156.2 किलोमीटर दौड़कर गिनीज बुक ऑफ़ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करने में सफल हुए थे। एक साल बाद फिर से इसी दिन में और एक रिकार्ड बनाने में सफल हुआ हु। उन्होंने कहा की असम के युवक-युवतीयों में कितनी प्रतिभा है इसका प्रमाण यही से मिलता है। सरकार अगर मदद करेगी तो वह अंतरराष्ट्रीय पर्याय में प्रशिक्षण लेंगे।
उन्होंने इस रिकार्ड बनाने के पीछे जयंत कुमार तामुली को विशेष धन्यवाद दिया। ज्ञात हो कि जयंत कुमार तामुली उनके द्वारा मारे गए मुक्केबाजी पेड को सामना कर रहे थे। इस अबसर पर भारतीय बोक्सिंग फेडरेशन के सेक्रेटरी जनरल श्री राकेश ठाकरन असिस्ट वर्ड रिकार्ड से आर राजेंद्रन, एशिया बुक ऑफ़ रिकार्डस से रिंकी तोमर, वर्ल्ड रिकार्डस यूनिवर्सिटी से रचना शर्मा, आल असम बॉक्सिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी श्री हेमंत कुमार कलिता, असम भवन के अधिकारीगण, असम छात्र संगठन के कार्यकर्ता सहित कई गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
उन्होंने इस रिकार्ड बनाने के पीछे जयंत कुमार तामुली को विशेष धन्यवाद दिया। ज्ञात हो कि जयंत कुमार तामुली उनके द्वारा मारे गए मुक्केबाजी पेड को सामना कर रहे थे। इस अबसर पर भारतीय बोक्सिंग फेडरेशन के सेक्रेटरी जनरल श्री राकेश ठाकरन असिस्ट वर्ड रिकार्ड से आर राजेंद्रन, एशिया बुक ऑफ़ रिकार्डस से रिंकी तोमर, वर्ल्ड रिकार्डस यूनिवर्सिटी से रचना शर्मा, आल असम बॉक्सिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी श्री हेमंत कुमार कलिता, असम भवन के अधिकारीगण, असम छात्र संगठन के कार्यकर्ता सहित कई गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Subscribe to:
Posts (Atom)