Saturday, September 10, 2011

राजधानी दिल्ली की सड़कों पर जोरदार बारिश


बृहस्पतिवार रात से लगातार हो रही जोरदार बारिश के कारण शुक्रवार का सवेरा राजधानी दिल्ली की सड़कों पर निकले लोगों के लिए 'बुरे सपने' जैसा साबित हुआ... शहर के लगभग सभी इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया, और कई-कई किलोमीटर लम्बे ट्रैफिक जाम लग गए, जिनमें दिल्लीवासी घटों फंसे रहे... जलभराव और जाम से सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाकों में आईटीओ चौराहा, डीएनडी फ्लाइओवर, महारानी बाग, मूलचंद अंडरपास, धौला कुआं, नारायणा, मिन्टो रोड, गोविन्दपुरी, अधचिनी रोड, विकास मार्ग, पटपड़गंज फ्लाइओवर, डिफेंस कॉलोनी फ्लाइओवर, जीटीबी रोड और रेल भवन के पास रफी मार्ग भी शामिल रहे... इस चित्र में आईटीओ चौराहे का एक दृश्य दिखाई दे रहा है..

No comments:

Post a Comment