Wednesday, April 2, 2014

भारतीय आदिवासी तीरअंदाज़ खिलाङी दिल्ली में हुए सम्मानित

दिल्ली (डी.के.चौहान)- बीते रविवार को वाईएमसीए के सभागार में भव्य समारोह में आदिवासी अंतरराष्ट्रीय तीरअंदाज़ों का सम्मान किया गया। यह सम्मान डिपार्टमेन्ट ऑफ़ ट्राइबल अफेयर्स, वाईएमसीए कि और से दिया गया।

सम्मान समारोह में आए अंतरराष्ट्रीय पुरूस्कार प्राप्त करने वाले  तीरअंदाज़ों में मंगल सिंह चम्पिया, लक्समी रानी माझी, हरीश चाँद केराई, राजेश हसदा (कोच) रिमिल बिरुली तथा बिमल बिरुआ (फुटबॉलर) मौजूद थे। सभी खिलाडियों को  वाईएमसीए के अध्यक्ष श्री नोएल बघेला ने पुरूस्कार प्रदान किया तथा डोक्टा के अध्यक्ष आलोक मिचियारी ने मोमेन्टो प्रदान किया।
इस दौरान खिलाडियों ने उपस्थित लोगों के साथ अपने अनुभव भी साझा किए। 
इस अवसर पर प्रधानमंत्री कार्यालय के निदेशक राजीव टोप्नो, आई ए एस, दिल्ली पुलिस से डॉ जॉय तिर्की आई पी एस , बी एल सुरेश आई पी एस, गृह मंत्रालय से निदेशक प्रवीण होरो सिंह, भारतीय बायु सेना से ग्रुप कैप्टैन अलबर्ट बॉ , डॉ संजीव कुमार टुडू, डॉ हिरा लाल नाग , जे एन यु से सोना झरीया मिंज, मीना कोन्जुली, कुलरंजन टोप्पो, रश्मी शालिनी बागे सहित कई गण्यमान्य व्यक्ति मौजूत थे।
इस मौके पर गैर सरकारी संगठन प्रयास की ओर से मोमेन्टो रश्मी शालिनी बागे ने प्रदान किया।  
इस अवसर पर रवि खेस द्वारा लिखी गानो को उनके टीमो द्वारा गया गया। इस अवसर उपस्थित अतिथियों व खिलाडियों का आदिवासी परंपरा द्वारा मांडल की धुन पर नाच के साथ स्वागत किया गया।