आधुनिक इण्डिया राष्ट्रीय हिन्दी समाचार पत्र है जो देश कि राजधानी दिल्ली से प्रकाशित होती है और देश के हर राज्यों में प्रसारित की जाती है । आधुनिक इण्डिया में समाचार भेजने के लिए नीचे दिए ई मेल पर संपर्क करे ... E-mail: aadhunik.india@gmail.com, aadhunik.india@yahoo.com Contact No - 011 25457671, 09716775291 Fax - 011 25457671
Tuesday, March 26, 2013
Thursday, March 7, 2013
पूर्वोत्तर राज्यों के लोगो को और ज्यादा सुरक्षा मिलेगी : हिबू
नई दिल्ली (डी के चौहान) राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे पूर्वोत्तर के लोगो और महिलाओ के खिलाफ अपराध पर नियंत्रण करने के प्रयास में दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र के 32 प्रतिनिधियों को विशेष प्रशिक्षण दिया है। उत्पीडन के शिकार होने वाले पूर्वोत्तर राज्यों के लोगो की मदद और उनमे जागरूकता पैदा करने के उद्येश्य से संयुक्त आयुक्त(प्रशिक्षण) रोबिन हिबू के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस ने सुनिश्चित किया है कि उनकी सुरक्षा के लिए उपाय किये जाए। अरुणाचल के प्रथम आई पी एस अधिकारी हिबू ने नई दिल्ली के नजफगढ़ में स्थित दिल्ली पुलिस कालेज में उत्तर पूर्वी राज्यों के लोगो को सुरक्षा के मुद्दे पर आयोजित एक प्रशिक्षण शिबिर में आधुनिक इंडिया को बताया कि प्रशिक्षण के दौरान पूर्वोत्तर के 32 लोगो का अपने अपने राज्यों के प्रतिनिधि के तौर पर चयन किया गया जिनसे दिल्ली में कोई समस्या होने पर पुलिस से समन्वय के लिए उनके राज्य के लोग आपातकाल स्थिति में संपर्क कर सकेगे । उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस सात नॉडल अधिकारी (अपर आयुक्त और पुलिस उपायुक्त रैंक के ) सात जिलो के लिए नियुक्त करेगी जो उत्तर पूर्वी लोगो के सुरक्षा सम्बन्धी में नजर बनाये रखे। उन्होंने घरेलु कामगार को भी और सुरक्षा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने कामकाजी महिलाओ को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कई कदम उठाए है जिसमे धारा 144 के तहत बीपीओ और काल सेंटरों को महिला कर्मचारियों को उनके घर तक छोड़ने, विशेष फोन लाइने सहित अन्य निर्देश शामिल है। इस अबसर पर उन्होंने कई स्टूडेंट लीडरो को उनके बेहतर प्रयास के लिए सम्मानित किया। मीडिया में अच्छे भूमिका निभाने के लिए न्यूज़ लाइव ( दिल्ली के ब्युरु चीफ) लुईत लील डॉन को भी सम्मानित किया गया।
Subscribe to:
Posts (Atom)