मकर संक्रांति के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सामग्री वितरण आयोजित
बच्चो को पुरस्कार प्रदान करते हुए दास जी पुरषोत्तम |
नई दिल्ली : (डी के चौहान) श्री बिहारी जी जन सेवा ट्रस्ट की ओर से तथा कैपिटल कॉलेज आफ फाईन आर्ट के सहयोग से मंगोलपुरी में गत वर्ष की भाति इस वर्ष भी मकर सक्रांति के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे पिछड़े वर्ग के बालक और बालिकाओ को प्रोत्साहित करने के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे गायन,नृत्य तथा काब्य पाठ में बच्चो ने बड़ चड़कर हिस्सा लिया। प्रथम, दुसरे तथा तीसरे स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को ट्रस्ट की ओर से ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्षा श्री मती शीला देवी तथा अध्यक्ष दास जी पुरुषोत्तम ने बच्चो को पुरुस्कारों से सम्मानित किया तथा कार्यक्रम में आये सभी बच्चो तथा उनके अभिभावकों को भी खाद्य सामग्री (अल्पाहार) प्रदान किया गया। श्री मति सुंनेना जी द्वारा संचालित महिला उत्थान एवं विकास समिति को सिलाई-कढ़ाई सिखने के लिए आने वाली गरीब कन्यायो के लिए बिहारी जी जन सेवा ट्रस्ट की ओर से सिलाई मशीन, कम्बल तथा दरिया प्रदान की गई।
बिहारी जी जन सेवा ट्रस्ट की ओर से सिलाई मशीन प्रदान करते हुए ट्रस्ट का अध्यक्ष दास जी पुरुषोत्तम एवं अध्यक्षा श्रीमती शिला देवी |
केपिटल कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट एक ऐसा कला गुरुकुल है जहा कला विद्यार्थियों को उच्चस्तरीय कला की शिक्षा दी जाती है ताकि विद्यार्थी अपना रोज़गार लेकर परिवार, अपना भविष्य बना सकते है। कला के क्षेत्र में पर्दापण करने के लिए केपिटल कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट में विद्यार्थियों को निशुल्क मार्ग दर्शन किया जाता है। केपिटल कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट में गरीब बेसहारा तथा विकलांग बच्चो को जिनमे दृष्टी दोष न हो को निशुल्क कला की शिक्षा देने की विशेष प्रबंध है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में केपिटल कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट के अध्यापक तथा विद्यार्थियों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया। ट्रस्ट से जुड़े हुए श्री बी एम् भारती (अधिबक्ता, उच्चतम न्यायलय), दास बंसीधर (श्रीमत भागवत गीता मर्मग्य), नवनीत वर्मा, सुबीर शर्मा (सी ए ), नीलम शर्मा , नीलम बंसल, शिल्पी अरोड़ा, गुंजन, नीलू खन्ना, कीर्ति गोयल, नवीन , अमन आनंद, नम्रता, साक्षी तथा मनोज कुमार का सराहनीय योगदान रहा।
इस कार्यक्रम की प्रेरणा तथा आशीर्वाद महान संत विद्वान श्री केशव नाथ जी के आशीर्वाद से संपन्न हुआ।