Sunday, February 20, 2011

Shri Nirmal Patnaik (Proffesor, DU) with Shri. Dinesh Kumar Chauhan

श्री.निर्मल पाट्नायक (प्रोफेसर, दिल्ली विस्वविद्यालय) के साथ आधुनिक इंडिया के श्री दिनेश कुमार चौहान 

Saturday, February 19, 2011

14th ANNUAL GENERAL BODY Conference and felicitation function of shri A K NAGAR , advisor & ex general secretary CENTRAL BANK OFFICERS ASSOCIATION, DELHI


हिंदी भवन , विष्णु दिगंबर मार्ग , नई दिल्ली में  दिनांक १९/२/११ को सेंट्रल बैंक ऑफिसर्स   एसोसिअशन दिल्ली द्वारा आयोजित १४ वें जनरल बौडी कौन्फोरैंस   को दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ करते हुए श्री बी एन एस रत्नाकर ( महा प्रबंधक , सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया , दिल्ली अंचल ) 
साथ में श्री डी एस भदौरिया (महासचिव अखिल भारतीय  सेंट्रल बैंक ऑफिसर्स   एसोसिअशन , सह उपाध्यक्ष , ए आई बी ओ सी ) , श्री हरविंदर सिंह (महासचिव , बैंक ऑफ़ इंडिया ऑफिसर्स   एसोसिअशन , महासचिव , ए आई बी ओ सी , दिल्ली प्रदेश , निदेशक , बैंक ऑफ़ इंडिया , प्रबंधन बोर्ड ) श्री ए आर सैफुल्ला  (अध्यक्ष , सी बी ओ ए ) एवं 
अन्य
 


सभा में बिराजमान अतिथिगन बाएं से बैठे श्री.हंसराज सिंह , श्री .ए.के.नागर, श्री. जे .के.शर्मा, श्री.वाई.एस.कुमार, श्री.बी.एन.एस.रत्नाकर, श्री.डी.एस.भादुरिया, श्री. ए.आर.सैफुल्ला, श्री.एनके. पारीक, श्री.हरबिंदर सिंह और श्री.टी.एन.गोएल
सभा में भाग लेनेवाले अधिकारीगन. इस सभा में करीब ४०० अधिकारीयो ने भाग लिया. सभा से पहले दोपहर का भोजन का भी प्रबंध था साथ में भाग लेनेवाले अधिकारीयों को आकर्षक उपहार भी बांटे गए.  कार्यक्रम सफल बनाने में श्री आर आर नागर एवं श्री आर के विज का सहयोग सराहनीय रहा
 
सभा में श्री एच आर सिंह को सर्वसम्मति से दिल्ली अंचल का महासचिव एवं श्री आर आर नागर एवं श्री आर के विज को क्षेत्रीय सचिव मनोनीत किया गया   

Sunday, February 13, 2011

Shri R.S.Chauhan reading AADHUNIK INIDIA Newspaper

श्री आर.एस. चौहान आधुनिक इंडिया समाचार पत्र को पड़ते हुए